सिलीगुड़ी. ‘एक बूथ सौ यूथ’ का लक्ष्य लेकर भारतीय जनता पार्टी का युवा मोरचा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. पं दीनदयाल उपाध्याय विस्तारक योजना के तहत सिलीगुड़ी पहुंचे भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष तुषार घोष ने सुगलते पहाड़ के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दोषी ठहराया है. पार्टी से युवाओं को जोड़ने के लिए भाजयुमो राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिता सहित विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया है.
उल्लेखनीय है कि भाजपा पूरे देश में पं. दीनदयाल उपाध्याय विस्तारक योजना चला रही है. आगामी लोक सभी चुनाव को ध्यान में रखकर भाजपा के सर्वभारतीय अध्यक्ष व भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह ने इस योजना की शुरूआत की. इनके पहले के बाद ब्लॉक व बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के घर पार्टी के पदाधिकारियों का भोजन करने का एक ट्रेंड चल पड़ा है. पश्चिम बंगाल राज्य पर भाजपा के लिये दो दिशाओं से महत्वपूर्ण है. वर्ष 2019 की लोकसभा चुनाव के बाद अगले वर्ष यानी 2020 में राज्य का विधानसभा चुनाव भी होना है. इस दोनों महत्वपूर्ण चुनाव को लक्ष्य बनाकर भाजपा बंगाल पर विशेष ध्यान दे रही है. जिला स्तर से लेकर प्रदेश भाजपा व राष्ट्रीय भाजपा नेता तक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के घर भोजन करने पहुंच रहे हैं.
भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष तुषार घोष भी अपने काफिले के साथ उत्तर बंगाल दौरे पर है. रविवार को वे भी खोड़ीबाड़ी सहित अन्य इलाकों के बूथ स्तरीय अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ताओं के घर भोजन करने पहुंचेगे. सिलीगुड़ी में कदम रखते ही वे पत्रकारों से मुखातिभ हुए. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विस्तारक योजना के तहत वे सिलीगुड़ी पहुंचे हैं. रविवार को सिलीगुड़ी के निकट खोड़ीबाड़ी में उनका एक कार्यक्रम है. राज्य के प्रत्येक बूथ को मजबूत करना भाजपा का प्रथम लक्ष्य है. श्री घोष ने कहा कि प्रदेश भाजपा युवा मोरचा पहले एक बूथ दस यूथ का लक्ष्य लेकर चल रही थी. लेकिन राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का आतंक पूरे राज्य को अपने गिरफ्त में ले रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे राज्य में आतंक और हिंसा का वातावरण तैयार किया जा रहा है. लेकिन भाजपा लगातार तृणमूल के इस आतंक भरी राजनीति के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखी है. अगले लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजयुमो ने एक बूथ सौ यूथ का लक्ष्य लेकर काम कर रही है. भाजपा से युवाओं को जोड़ने के लिये विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता, कबड्डी, फूटबॉल, क्रिकेट, खोखो आदि जैसे कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है.
दूसरी तरफ भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष तुषार घोष ने सुलगती पहाड़ के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है. श्री घोष ने कहा कि गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) का गठन तृणमूल राज्य सरकार ने किया. सत्ता पलटते ही वर्ष 2011 में जीटीए का यह समझौता अलग राज्य गोरखालैंड की मांग को जारी रखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में हुआ. इसके अतिरिक्त फिर से अलग राज्य गोरखालैंड की आग को हवा देकर सुलगाने का काम भी स्वयं सुश्री बनर्जी ने ही किया. इसिलिए पहाड़ पर पुन: शांति व्यवस्था बहाल करने की की जिम्मेदारी भी उनकी ही है.