22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑफिस ऑवर में क्यों कम चल रहीं बसें, कारण जानने के लिए सड़क पर उतरेंगे परिवहन मंत्री

बताया जा रहा है कि इस यात्रा का उद्देश्य यह देखना है कि किन मार्गों का विस्तार किया जा सकता है और क्या कहीं नयी बसों की जरूरत है.

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती दैनिक यात्रियों की सुविधा और असुविधा देखने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं. वह सोमवार को ऑफिस ऑवर में न्यूटाउन, बेहला, सॉल्टलेक, ईएम बाईपास सहित कोलकाता के कई महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा करेंगे. बताया जा रहा है कि इस यात्रा का उद्देश्य यह देखना है कि किन मार्गों का विस्तार किया जा सकता है और क्या कहीं नयी बसों की जरूरत है. मंत्री यह भी देखेंगे कि किन मार्गों पर बसें कम हैं और कहां यात्रियों को बस के लिए इंतजार करना पड़ता है. इसे लेकर परिवहन विभाग सर्वेक्षण कराने जा रहा है. परिवहन मंत्री के साथ विभागीय सचिव सौमित्र मोहन सहित अन्य अधिकारी भी रहेंगे. गौरतलब रहे कि दो जनवरी को नबान्न में हुई प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के कामकाज पर नाराजगी जतायी थी. उन्होंने परिवहन मंत्री से सवाल किया कि सड़क पर यात्रियों को समय पर बस क्यों नहीं मिल रही? सीएम ने मंत्री को सड़कों पर जाकर यात्रियों की सुविधाओं और असुविधाओं को देखने का आदेश दिया था. इस संबंध में परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि हमने पहले की तुलना में बसों की संख्या में थोड़ी वृद्धि की है. हालांकि, इस बात पर विचार किया जा रहा है कि किन मार्गों पर बसों की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel