हुगली. चांपदानी आर्य विद्यापीठ में बुधवार को हुई दुखद घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव है. 10वीं कक्षा के छात्र अभिनव जालान (15) की सहपाठी द्वारा घूसा मारने से मौत हो जाने के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया है. घटना के बाद से विद्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है.
स्कूल गेट पर ताला लटक रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की गयी है, ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे. पूर्व पार्षद विक्रम गुप्ता ने बताया कि प्रशासन की सतर्कता के कारण इलाके में स्थिति नियंत्रण में है. सूत्रों के अनुसार, स्कूल खुलने के बाद प्रबंधन समिति की बैठक होगी, जिसमें इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपायों पर चर्चा की जायेगी. उधर, पोस्टमार्टम के बाद छात्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. प्रशासन व स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और स्कूल में सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है