ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दासपुर थाना क्षेत्र के हरिरामपुर गांव के माझीपाड़ा के निकट घाटाल – मेदिनीपुर मुख्य सड़क पर एक यात्री बस ने एक ट्रक के पीछे टक्कर मार दी. इसमें 20 से अधिक यात्री जख्मी हो गये. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक माझीपाड़ा इलाके में एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था. यात्री बस मेदिनीपुर से घाटाल की ओर जा रही थी. बस के सामने तेज गति से एक ट्रक भी जा रहा था. बस ने सामने जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान बस के चालक का संतुलन बिगड़ गया. बस अनियंत्रित हो गयी और सड़क के किनारे खडे़ ट्रक से टकरा गयी. जिससे बस के सामने का शीशा टूट गया. सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे. 20 से अधिक यात्रियों को गंभीर चोट लगी. घटना के बाद बस का चालक और खलासी घटनास्थल से फरार हो गये.
स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उत्तेजित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिससे इलाके में यातायात बाधित हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके से गुजरने वाले वाहनों की गति अत्यधिक होती है. स्पीड ब्रेकर ना होने के कारण इलाके में हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में पहुंचकर परिस्थिति को सामान्य किया. बस और ट्रक को जब्त करके पुलिस थाने ले गयी. घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है