Table of Contents
Metro News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लोगों के लिए खुशखबरी है. कोलकाता मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा के लिए जनवरी के सभी रविवारों को अतिरिक्त ट्रेन चलायेगा. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है. बयान के अनुसार, दक्षिणेश्वर से शहीद खुदीराम के बीच चलने वाली ब्लू लाइन (BLUE Line) पर रविवार को 130 के स्थान पर 160 सेवाएं संचालित होंगी, इनमें 80 अप और 80 डाउन फेरे शामिल होंगे.
सुबह 9 बजे से ब्लू लाइन पर चलेगी मेट्रो ट्रेन
बयान में यह भी बताया गया है कि ब्लू लाइन पर पहली ट्रेन सुबह 9 बजे शुरू होगी. अंतिम सेवा शहीद खुदीराम से दक्षिणेश्वर के लिए रात 9:33 बजे और शहीद खुदीराम से दमदम के लिए रात 9:44 बजे रवाना होगी.
Metro News: ग्रीन लाइन पर भी रविवार को बढ़ाये गये ट्रेनों के फेरे
मेट्रो रेलवे की ओर से यह भी बताया गया है कि ग्रीन लाइन (GREEN Line) पर भी रविवार को ट्रेनों के फेरे बढ़ाये गये हैं. अब हावड़ा मैदान और सॉल्ट लेक सेक्टर-5 के बीच कुल 124 सेवाएं संचालित होंगी. इनमें 62 अप और 62 डाउन फेरे शामिल हैं.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ग्रीन लाइन पर हवड़ा मैदान से सुबह 9 बजे से चलेगी ट्रेनें
मेट्रो रेलवे की विज्ञप्ति के मुताबिक, कोलकाता मेट्रो की ग्रीन लाइन पर पहली ट्रेन हावड़ा मैदान से सुबह 9 बजे और सॉल्ट लेक सेक्टर-5 से सुबह 9:02 बजे चलेगी. इस मार्ग पर अंतिम ट्रेन रात 9:55 बजे प्रस्थान करेगी.
इसे भी पढ़ें
कलकत्ता हाईकोर्ट ने तय कर दी चिंगड़ीहाटा मेट्रो निर्माण की समय सीमा, 15 फरवरी तक पूरा करना होगा काम
तकनीकी खराबी की वजह से करीब आधे घंटे बाधित रही मेट्रो सेवा
कोलकाता मेट्रो में लगेगी एआइ निगरानी की नयी ढाल
कोलकाता मेट्रो में खाली पड़े हैं 286 मोटर मैन के पद

