कोलकाता. बुधवार को कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी की वजह से टॉलीगंज से नेताजी मेट्रो स्टेशन जाते समय एक मेट्रो रुक गयी. यह परेशानी दक्षिणेश्वर से शहीद खुदीराम जाने वाली लाइन पर हुई. इस वजह से शहीद खुदीराम जानेवाली लाइन पर मेट्रो सेवा ठप हो गयी. कालीघाट में 7:11 बजे से करीब आधे घंटे तक एक मेट्रो खड़ी रही. बाद में 7:37 बजे मेट्रो रवाना हुई. कोलकाता मेट्रो के अधिकारियों का कहना था कि जरूरी कारण से ब्लू लाइन पर कुछ सर्विस चल रही है, इस दौरान सर्विस दक्षिणेश्वर से मैदान स्टेशन तक चल रही है. हालाकि मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम में अलार्म बज गया था. यह मैकेनिकल खराबी की वजह से हो सकता है. सेफ्टी के लिए कुछ देर के लिए मेट्रो की मूवमेंट रोकी गयी थी. थोड़ी ही देर में ट्रेन सेवा सामान्य कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

