23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता मेट्रो में लगेगी एआइ निगरानी की नयी ढाल

दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद देशभर के प्रमुख परिवहन केंद्रों की सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

संवाददाता, कोलकाता

दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद देशभर के प्रमुख परिवहन केंद्रों की सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसी क्रम में कोलकाता मेट्रो की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. प्रतिदिन लाखों यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब कोलकाता मेट्रो में अत्याधुनिक एआइ-संचालित सीसीटीवी प्रणाली लागू की जा रही है.

मेट्रो सूत्रों के अनुसार, ब्लू लाइन कॉरिडोर को इस परियोजना के पहले चरण के लिए चुना गया है. एक वरिष्ठ मेट्रो अधिकारी ने बताया कि मार्च 2026 तक एआइ आधारित, आइपी-कनेक्टेड आधुनिक सीसीटीवी निगरानी प्रणाली पूरी तरह से चालू करने का लक्ष्य है. इसके तहत 1678 हाई-रेजोल्यूशन कैमरे लगाये जायेंगे और पुराने कैमरा नेटवर्क को हटाकर एक केंद्रीकृत, उन्नत सुरक्षा प्रणाली स्थापित की जायेगी.

नयी एआइ-संचालित प्रणाली प्लेटफॉर्म पर असामान्य भीड़, नियमों के उल्लंघन या संदिग्ध गतिविधि का पता चलते ही नियंत्रण कक्ष में मौजूद प्रशिक्षित ऑपरेटरों को स्वतः अलर्ट भेज देगी, जिससे सुरक्षा बल तत्काल कार्रवाई कर सकेंगे. परियोजना को लागू कर रही बृहस्पति टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजशेखर पापोलु ने बताया कि यह तकनीक घटना के तुरंत बाद सुरक्षा टीमों को सक्रिय कर देती है, जिससे प्रतिक्रिया समय कम होता है. उल्लेखनीय रहे कि ब्लू लाइन (जो न्यू गरिया को दक्षिणेश्वर से जोड़ती है) देश का सबसे पुराना मेट्रो गलियारा है, जिसका उद्घाटन 24 अक्तूबर 1984 को हुआ था. अब इसी नेटवर्क को चरणबद्ध तरीके से अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली से लैस किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel