कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के 29 नंबर वार्ड की नारकेलडांगा नार्थ रोड की निवासी नंदिनी बनर्जी नामक एक महिला को स्वास्थ्य साथी कार्ड नहीं होने से चिकित्सा सेवा में परेशानी हो रही थी. शुक्रवार को टॉक टू मेयर में फोन पर उस पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत की थी. 24 घंटे के अंदर ही राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम की तत्परता से उक्त दंपती को स्वास्थ्य साथी कार्ड सौंपा गया. शनिवार की दोपहर में राजश्री सिकदर और उनकी पत्नी नंदिनी बनर्जी को बुलाया गया और उन्हें स्वास्थ्य साथी कार्ड सौंपा गया. राजश्री सिकदर ने बताया कि जब वह टॉक टू मेयर में फोन किये, तो पता नहीं था कि इतनी जल्दी कार्ड बन जायेगा. उनकी पत्नी नंदिनी बनर्जी ने कहा कि वह काफी खुश हैं. इधर, मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि कुछ प्रोसेस है, जिससे स्वास्थ्य साथी कार्ड बनता है. कई बार लोगों के गलती के कारण तो कई बार अधिकारियों की लापरवाही से स्वास्थ्य साथी कार्ड अटक जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है