कोलकाता में धूमधाम से मनाया गया नवकार महामंत्र दिवस कोलकाता. जीतो कोलकाता चैप्टर द्वारा बुधवार को एक भव्य आध्यात्मिक उत्सव विश्व नवकार महामंत्र दिवस का आयोजन नेताजी इंडोर स्टेडियम में किया गया. नवकार महामंत्र दिवस को धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस ऐतिहासिक आयोजन को कोलकाता के लगभग 280 जैन संस्थानों और संगठनों का व्यापक समर्थन प्राप्त था. जैन धर्म के विभिन्न संप्रदायों के हजारों भक्तों को एक मंच पर लाकर सामूहिक आस्था और एकता की अद्वितीय ताकत को प्रदर्शित किया गया. यह अवसर और भी खास बना जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस आयोजन में शिरकत की. मुख्यमंत्री ने संस्कृत में नवकार मंत्र का जाप किया और जैन अनुयायियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने जैन धर्म में इस मंत्र के आध्यात्मिक महत्व को स्वीकार करते हुए कहा, जैन धर्म सबको साथ लेकर चलता है और हमें एक साथ रहने का संदेश देता है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बंगाल में बहुत से जैन मंदिर हैं. बांकुड़ा, पुरुलिया, बर्दवान, कोलकाता सभी जगह जैन मंदिर स्थित है। बंगाल में जैन समाज की परंपरा की शुरुआत बर्दवान से हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि महावीर जी के जन्म के बाद उन्होंने कई वर्ष बंगाल के बर्दवान जिले में बिताए जो हमने लिए गर्व की बात है. ममता बनर्जी ने कहा जैन धर्म हमेशा ””जियो और जीने दो”” का संदेश देता है. उन्होंने कहा मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं, और कोई भी मुझे इससे अलग नहीं कर सकता. यह ऐतिहासिक कार्यक्रम केवल कोलकाता तक ही सीमित नहीं था, बल्कि यह एक वैश्विक आंदोलन का हिस्सा था, जो 120 से अधिक देशों में फैला. इन देशों के अनुयायियों ने पवित्र नवकार महामंत्र का जाप किया, जिससे सकारात्मक ऊर्जा, आध्यात्मिक जागरूकता और विश्व शांति की लहरें चारों ओर फैल रही थीं. नवकार महामंत्र दिवस का नेतृत्व करने वाले जीतो, कोलकाता चैप्टर के धर्मेंद्र जैन (चेयरमैन), सुमित कोठारी (मुख्य सचिव), विनोद दुगड़ (आरडीबी ग्रुप), कमल दुगड़, तुलसी दुगड़ (बीएमडी ग्रुप), ऋषभ नाहटा, शशि जैन दुगड़ (सचिव) और विवेक जैन (कोषाध्यक्ष) का विशेष योगदान रहा. इस मौके पर कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, मंत्री अरुप राय, राजीव बनर्जी अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं धर्म गुरु उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में जीतो कोर कमेटी सदस्य निर्मल बिदायका जैन, रतन लाल दुगड़, राजेंद्र कुमार जैन (उपाध्यक्ष), संदीप बुचा (संयुक्त कोषाध्यक्ष), कार्यक्रम संयोजक चंद्रेश मेधानी, दिनेश गंगवाल, प्रदीप पटवा और नरेंद्र बरड़िया का अथक प्रयास रहा. नेताजी इंडोर स्टेडियम पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत जीतो के पदाधिकारियों द्वारा किया गया, जिसमें जीतो कोलकाता के अध्यक्ष धर्मेंद्र चोरड़िया, मंत्री सुमित कोठारी, समाजसेवी कमल दुगड़, तुलसी दुगड़, दिलीप दुगड़़ व अन्य कार्यकर्ता शामिल थे. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही कमल दुगड़ ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है