9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीइओ से मिला तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

एसआइआर प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में वैध मतदाताओं के नाम हटाने की साजिश का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय पहुंचा और ज्ञापन सौंपा.

एसआइआर में बड़ी संख्या में वैध मतदाताओं के नाम हटाने की साजिश का आरोप

संवाददाता, कोलकाता

राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में वैध मतदाताओं के नाम हटाने की साजिश का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय पहुंचा और ज्ञापन सौंपा.

प्रतिनिधिमंडल में उद्योग मंत्री डॉ शशि पांजा, तृणमूल नेता पार्थ भौमिक, डॉ मानस रंजन भुइयां, सायनी घोष और समीर चक्रवर्ती शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने सीइओ मनोज कुमार अग्रवाल से मुलाकात कर एसआइआर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.

तृणमूल नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े पार्टी कार्यकर्ता और बूथ लेवल एजेंट फॉर्म-7 के माध्यम से राजनीतिक दबाव बनाकर मतदाता सूची से लोगों के नाम कटवाने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी का दावा है कि राज्य के कई जिलों से विश्वसनीय रिपोर्ट मिली हैं, जिनमें कहा गया है कि भाजपा से जुड़े लोग एसडीओ, डीएम कार्यालयों के साथ-साथ इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर और असिस्टेंट इआरओ पर दबाव डालकर फॉर्म-7 की सामूहिक आपत्तियां दर्ज करा रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस ने मांग की है कि चुनाव आयोग तत्काल उन सभी मतदाताओं की सूची सार्वजनिक करे, जिन्हें लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी के आधार पर चिह्नित किया गया है.

सीइओ श्री अग्रवाल से तृणमूल नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के मिलने से पहले इसी दिन अपराह्न सत्तारूढ़ दल के नेता पार्थ भौमिक व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने यहां तृणमूल भवन में पत्रकारों को संबोधित किया. संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल नेताओं ने चुनाव आयोग और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में सुनियोजित तरीके से वैध मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश चल रही है. चुनाव आयोग भाजपा के निर्देश पर काम कर रहा है, जिससे संविधान और लोकतंत्र दोनों का अपमान हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel