26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : चलती मिनीबस में लगी भयावाह आग और फिर..

West Bengal : बस जैसे ही महाजाति सदन के पास पहुंची अचानक उसमें आग लग गयी. चारों तरफ काला धुआं फैल गया. यात्री आनन-फानन में बस से उतर गए. दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया.

West Bengal : पश्चिम बंगाल में ऑफिस टाइम के दौरान अचानक चलती बस (Bus) में भयावह आग लग गई. आसपास का इलाका भी काले धुएं से भर गया था. दमकलकर्मियों और पुलिस ने तुरंत आाग पर काबू पा लिया. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि यह घटना बस में आई यांत्रिक खराबी के कारण हुई है. बस विराटी से बिबाडी बाग आ रही थी. सेंट्रल एवेन्यू में कई यात्री उतर गये थे. जिस वक्त आग लगी उस वक्त बस में ज्यादा यात्री नहीं थे. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस में कोई हताहत नहीं हुआ था.

बस ड्राइवर ने कहा, अचानक बस में लगी आग

बस जैसे ही महाजाति सदन के पास पहुंची अचानक उसमें आग लग गयी. चारों तरफ काला धुआं फैल गया. यात्री आनन-फानन में बस से उतर गए. दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वे जांच कर रहे हैं कि आग कैसे लगी. बस ड्राइवर ने कहा, बस स्टार्ट नहीं हो रही थी. इसलिए मैंने बस को सड़क के किनारे ले लिया और स्टार्ट रोकने की कोशिश की. तभी आग लग गई. उन्होंने यह भी कहा कि बस ज्यादा पुरानी नहीं है. मेंटेनेंस भी किया जाता है. उसके बाद भी यह घटना क्यों घटी, इसकी जांच की जा रही है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने ऐसा क्या कहा दिया कि बांग्लादेश को आया गुस्सा..

इससे पहले भी गर्मी की वजह से कई कारों लग चुकी है भयावह आग

इससे पहले शहर में भीषण गर्मी के कारण हावड़ा ब्रिज पर कारों में आग लगने की खबरें आती रही हैं, तो कभी वीआईपी रोड से गुजरने वाली शादी की कारों में आग लगने की खबरें आती रही हैं. कुछ महीने पहले चांदनी चौक में खड़ी एक कार में ऐसी आग लगी कि आसपास खड़ी कई कारें जलकर खाक हो गईं. पिछले अप्रैल में ट्राम कंपनी की एक चलती बस में इसी तरह आग लग गई थी, जिसमें यात्री किसी तरह बच गए थे.

बजट में बंगाल को वंचित रखा गया – ममता बनर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें