पैसे वापसी की मांग कर महिलाओं ने किया भाजपा नेता के घर के सामने विरोध प्रदर्शन
बशीरहाट.
संदेशखाली दो नंबर ब्लॉक के खुलना ग्राम में एक भाजपा नेता व पेशे से शिक्षक पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. पीड़ित महिलाओं ने बुधवार को अपने पैसे वापसी की मांग कर महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर भाजपा नेता के घर के सामने प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक आरोपी भाजपा नेता का नाम भवतोष दास है. वह दुलदुली हाई स्कूल में शिक्षक हैं. गत लोकसभा चुनाव में उन्हें बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा के सहयोगी के तौर पर देखा गया था. आरोप है कि भवतोष ने इलाके में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को अधिक ब्याज का लालच देकर उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिये. अंत में न ही किसी को ब्याज मिले और ना ही जमा राशि मिले. एक निर्धारित समय पूरा होने पर जब महिलाओं ने पैसे की मांग की, तो आरोप है कि वह टालते रहे. अंत में नाराज महिलाओं ने भवतोष के खिलाफ एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया. इधर, भवतोष समेत उसके परिवार वाले फरार है. घर में ताला लगा है. स्थानीय तृणमूल पंचायत सदस्य विष्णुपद प्रमाणिक का कहना है कि भवतोष भाजपा नेता भवतोष ने ग्राम की महिलाओं से विभिन्न तरह से धोखाधड़ी किये हैं. हम लोग चाहते हैं कि पुलिस इस घटना की जांच कर तुरंत उचित कार्रवाई करे.
इधर, भवतोष के भाई बलराम दास ने कहा है कि उन्हें इस संबंध में कुछ नहीं पता है इसलिए वह कुछ नहीं कह सकते हैं. प्रदेश भाजपा कमेटी के नेता रतिकांत ढाली ने कहा है कि भवतोष स्कूल शिक्षक है, लेकिन वह पार्टी के कुछ नहीं हैं. तृणमूल असल में भाजपा के खिलाफ गलत प्रचार कर ऐसा आरोप लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है