17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिसड़ा में कारोबारी के घर पर इडी का छापा

हुगली जिले के रिसड़ा में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने एक कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी की.

हवाला के जरिये अवैध लेन-देन का आरोप

कोलकाता/हुगली. हुगली जिले के रिसड़ा में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने एक कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी की. रिसड़ा नगरपालिका के 22 नंबर वार्ड स्थित ‘श्यामपाना कुंज’ नामक एक मकान में सुबह इडी के अधिकारी पहुंचे. उनके साथ सेंट्रल ऑर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी थे. बताया जा रहा है कि हुंडी व हवाला के जरिये अवैध लेन-देन से जुड़े कुछ अहम सुराग इडी के हाथ लगे हैं. उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है.

सूत्रों के अनुसार, जिस मकान में छापेमारी की गयी, उसके मालिक कैलाश कुमार वर्मा का ‘हुंडी’ (बैंक के बिना एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुरक्षित रूप से पैसा भेजने का तरीका) का कारोबार है. उनके दो बेटे भी हैं. आशंका जतायी जा रही है कि व्यवसायी हवाला कारोबार से भी जुड़ा है. बुधवार तड़के लक्ष्मी पल्ली थर्ड लेन स्थित उक्त मकान में तीन वाहनों से इडी के अधिकारी पहुंचे. पांच इडी अधिकारियों ने तलाशी अभियान शुरू किया, जबकि घर के बाहर छह सीएपीएफ के जवानों की तैनाती रही. खबर लिखे जाने तक तलाशी जारी रही. मकान के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है.

अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया. सुबह इडी वाहनों और केंद्रीय बलों को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गये. आसपास के लोगों का कहना है कि मकान मालिक का पड़ोसियों से खास मेल-जोल नहीं था. कभी-कभार ही उन्हें इलाके की चाय की दुकान पर देखा जाता था, लेकिन ज्यादा बातचीत नहीं होती थी. स्थानीय लोगों का दावा है कि वह परिवार के साथ लंबे समय से लक्ष्मी पल्ली इलाके में रह रहा है और हवाला के कारोबार की चर्चा पहले भी सुनी गयी थी. सूत्रों के अनुसार, अभियान के दौरान कुछ दस्तावेज व डिजिटल उपकरण जब्त किये गये हैं. हालांकि, इडी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया है.

तलाशी के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि इस मामले में क्या-क्या सबूत हाथ लगे हैं और आगे की कार्रवाई क्या होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel