मालदा के कालियाचक में जून 2021 में हुई थी घटना कोलकाता. मालदा के कालियाचक में लगभग चार साल पहले हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गयी थी, मालदा जिला न्यायालय ने शनिवार को अपना फैसला सुनाया. अदालत ने परिवार के सबसे छोटे बेटे मोहम्मद आसिफ को मां, बाप, बहन और दादी की हत्या का दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनायी. यह भयावह घटना जून 2021 में कालियाचक थाना अंतर्गत पुराने सोलोमाइल इलाके में सामने आयी थी. जांच में पता चला कि मोहम्मद आसिफ ने सोने से पहले कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर अपने पिता जावेद अली, मां मायरा बीबी, बहन आरिफा खातून और दादी आलेकज़ान बीबी को पिला दिया था, जिससे उनकी मौत हो गयी. आसिफ पर अपने बड़े भाई मोहम्मद आरिफ की हत्या का प्रयास करने का भी आरोप है, जो किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा था. पुलिस ने जून 2021 में इस घटना का खुलासा किया और आसिफ के नये घर के गोदाम से चार लोगों के सड़े-गले शव बरामद किये. जांच में यह भी सामने आया कि हत्याएं उसी साल फरवरी में कर दी गयी थीं, जिसके बाद आसिफ घर में अकेला रह रहा था. इस हत्याकांड की सुनवाई लंबे समय से मालदा जिला न्यायालय में चल रही थी. अंततः, मालदा जिला न्यायालय के न्यायाधीश शुभायु बनर्जी ने 50 गवाहों के बयानों के आधार पर मोहम्मद आसिफ को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है