Table of Contents
BLO Death in Bengal: पश्चिम बंगाल में बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) फंदे से लटका हुआ मिला है. बीएलओ के परिवार का आरोप है कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के काम के अत्यधिक दबाव के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली है. मामला मुर्शिदाबाद जिले का है. बीएलओ का शव एक प्राथमिक विद्यालय में मिला है.
पुरबा अलापुर गांव के बीएलओ थे हमीमुल इस्लाम
मुर्शिदाबाद के रानीतला थाने के एक अधिकारी ने बताया है कि मृतक की पहचान हमीमुल इस्लाम (47) के रूप में हुई है. वह पैकमरी 4 कृष्णपुर ब्वॉयज प्राइमरी स्कूल में शिक्षक और खारिबोना ग्राम पंचायत के अंतर्गत पुरबा अलापुर गांव में एक बूथ पर बीएलओ थे.
सुबह स्कूल के लिए निकले, शाम तक नहीं लौटे बीएलओ
पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना शनिवार देर रात रानीतला थाना अंतर्गत पैकमरी 4 इलाके में स्थानीय लोगों के संज्ञान में आयी. मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि हमीमुल शनिवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन दोपहर तक वापस नहीं आये.
BLO Death in Bengal: स्कूल के एक कमरे में फंदे से लटका मिला शव
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि काफी खोजबीन के बाद शनिवार रात को विद्यालय परिसर के एक कमरे में उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
परिवार ने कहा- गंभीर तनाव में थे हमीमुल
पुलिस अधिकारी के अनुसार, परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि शिक्षक और बीएलओ के रूप में अपनी दोहरी जिम्मेदारियों के कारण काम के बोझ से हमीमुल गंभीर तनाव में थे. हमीमुल के बड़े भाई फरमान-उल-कलाम ने कहा कि हाल के हफ्तों में एसआईआर से संबंधित कार्यों को पूरा करने का दबाव बढ़ गया था.
भगवानगोला के टीएमसी विधायक ने कहा- जल्दबाजी में एसआईआर कर रहा आयोग
भगवानगोला के तृणमूल कांग्रेस विधायक रियाज हुसैन सरकार ने परिवार से मुलाकात की और आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग एसआईआर प्रक्रिया में जल्दबाजी कर रहा है. इसकी वजह से बीएलओ पर अत्यधिक दबाव बढ़ गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें
बीएलओ की मौत को लेकर तृणमूल का चुनाव आयोग पर तीखा हमला
अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले एसआईआर पर सिब्बल का तंज, कहा- 33 बीएलओ की मौत ठीक है?
SIR Bengal : ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र से हटाए गए 44 हजार से ज्यादा नाम, बढ़ सकती है टेंशन

