कोलकाता. कूचबिहार में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की मौत को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग और भाजपा पर तीखा हमला बोला है. कूचबिहार के ब्लॉक-दो की बाणेश्वर ग्राम पंचायत अंतर्गत इछामारी इलाके के 103 नंबर बूथ के बीएलओ आशीष धर की हृदयाघात से मौत हो गयी. रविवार को तृणमूल ने आरोप लगाया कि एसआइआर प्रक्रिया के दौरान अत्यधिक कार्य के दबाव के कारण ही यह मौत हुई है. मृतक के परिजनों का दावा है कि धर पर पिछले कुछ दिनों से एसआइआर से जुड़ा काम तेजी से खत्म करने का भारी दबाव था. लगातार तनाव और अतिरिक्त काम के चलते उनकी तबीयत बिगड़ती गयी और अंततः हृदयाघात से उनका निधन हो गया. इस घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. तृणमूल ने सोशल मीडिया पर जारी अपने आधिकारिक बयान में आरोप लगाया कि दो वर्षों का काम मात्र दो महीनों में पूरा करने का दबाव डाल कर चुनाव आयोग कर्मचारियों की जान जोखिम में डाली जा रही है. एसआइआर की पूरी प्रक्रिया राजनीतिक रूप से प्रेरित है और इसका उद्देश्य भाजपा के हित साधना है. तृणमूल ने इस घटना की निष्पक्ष जांच, मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और एसआइआर प्रक्रिया के कार्य दबाव की समीक्षा की मांग की है. हालांकि, इस मामले में अब तक चुनाव आयोग या प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

