Table of Contents
Amit Shah Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर चुनावी लाभ के लिए घुसपैठ को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप लगाये. साथ ही कहा कि 15 अप्रैल के बाद बंगाल में भाजपा की सरकार बन रही है. जनता ने इस बार मन बना लिया है.
चुनावी लाभ के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दे रहीं ममता बनर्जी – अमित शाह
अमित शाह ने कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार चुनावी लाभ के लिए बांग्लादेशियों की घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है, जिससे पिछले कुछ वर्षों में राज्य की जनसांख्यिकी ‘खतरनाक रूप से बदल गयी’ है.
बंगाल के लोग घुसपैठ से चिंतित, दो तिहाई बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार – शाह
अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग घुसपैठ से चिंतित हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वर्ष 2026 के बंगाल चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से सत्ता में आने के बाद इसे समाप्त करेगी.
Amit Shah Bengal Visit: 15 अप्रैल 2026 के बाद बंगाल में भाजपा की सरकार
केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने कहा- हम न केवल घुसपैठियों की पहचान करेंगे, बल्कि उन्हें बाहर भी निकालेंगे. 15 अप्रैल 2026 के बाद बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी, क्योंकि जनता ने अपना मन बना लिया है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बंगाल सरकार ने भूमि नहीं दी, इसलिए सीमा पर नहीं लगे बाड़ – गृह मंत्री
अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने भूमि उपलब्ध नहीं करवायी, जिसकी वजह से भारत-बांग्लादेश सीमा पर भारत सरकार बाड़ लगाने का काम पूरा नहीं कर पा रही है.
गृह मंत्री बोले- बंगाल में सरकार बनने पर बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सत्ता में आने के बाद पार्टी पूर्वी सीमाओं से घुसपैठ रोकेगी और बंगाल का पुनरोद्धार सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा जोर देकर कहा कि भाजपा इस बार पश्चिम बंगाल में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी.
मतुआ समुदाय को एसआईआर से डरने की जरूरत नहीं – शाह
शाह ने कहा कि मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया से मतुआ समुदाय के लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. हमारा संकल्प है कि धार्मिक उत्पीड़न का शिकार हुए सभी शरणार्थियों को देश में शरण देंगे. ममता बनर्जी भी मतुआ समुदाय को नुकसान नहीं पहुंचा सकतीं.
भय और हिंसा की राजनीति में तृणमूल ने वामपंथियों को पीछे छोड़ा – अमित शाह
अमित शाह ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने भय और हिंसा की राजनीति में वामपंथियों को भी पीछे छोड़ दिया है. गृह मंत्री ने कहा कि ऐसा माना जाता था कि कम्युनिस्टों की हार के बाद हिंसा और बदले की राजनीति खत्म हो जायेगी, लेकिन इन्होंने कम्युनिस्टों को भी पीछे छोड़ दिया है.
300 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की हो चुकी है हत्या – शाह
गृह मंत्री ने दावा किया कि अब तक 300 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है. 3,000 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता अब भी अपने घरों को नहीं लौट पाये हैं. उन पर दबाव डाला जा रहा है कि उन्हें तभी घर जाने दिया जायेगा, जब वे तृणमूल का झंडा लेकर चलेंगे.
कांग्रेस, वामदल और तृणमूल के बाद अब भाजपा को सरकार चलाने का मौका देने की अपील
अमित शाह ने कहा कि बंगाल की जनता ने भय, भ्रष्टाचार और कुशासन के स्थान पर सुशासन को चुनने का संकल्प लिया है. कहा कि पश्चिम बंगाल की अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व गिरावट आयी है. 7,000 से अधिक उद्योग पलायन कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने कांग्रेस, वामपंथी और तृणमूल को सत्ता संभालने का मौका दिया है, अब मैं उनसे भाजपा को मौका देने की अपील करता हूं.
इसे भी पढ़ें
एसआईआर के खिलाफ 5 जनवरी को तृणमूल समर्थित मतुआ समुदाय के लोग करेंगे राज्यव्यापी आंदोलन
नदिया की मनु का दर्द : मां ने कर ली दूसरी शादी, कहां से लाए पिता का डेथ सर्टिफिकेट

