19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल चुनाव 2026 में भाजपा 50 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पायेगी, तृणमूल कांग्रेस का दावा

West Bengal Politics: अमित शाह के उस दावे पर तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री ने दावा किया है कि बंगाल में भाजपा इस बार दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी. बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु नेकहा है कि बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 में भाजपा 50 सीटें भी नहीं जीत पायेगी. उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा.

West Bengal Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दावे पर पलटवार करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने उन पर झूठ फैलाने और 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल करने के निराधार दावे करने का आरोप लगाया है. मंगलवार को अमित शाह के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने पत्रकारों से कहा कि अमित शाह की टिप्पणियां खोखले दावों पर आधारित हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 50 सीट का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकेगी.

ब्रात्य बसु बोले- बंगाल चुनाव में भाजपा की होगी शर्मनाक हार

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने एक कार्यक्रम से इतर कहा कि अमित शाह एक पर्यटक की तरह आते-जाते रहेंगे. ऐसे दौरों से कोई लाभ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 में भाजपा को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा. भगवा पार्टी 50 सीटों पर भी जीत हासिल नहीं कर सकेगी.

अमित शाह का दावा – 2026 में दो तिहाई बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार

इससे पहले अमित शाह ने कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि भाजपा वर्ष 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के साथ राज्य में अगली सरकार बनायेगी. अमित शाह ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर चुनावी लाभ के लिए बांग्लादेशियों की घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

West Bengal Politics: अवैध प्रवासियों को बंगाल से बाहर निकालेगी भाजपा सरकार – अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि वर्ष 2026 में भाजपा राज्य में सत्ता में आयेगी और अवैध प्रवासियों को बाहर निकाला जायेगा. शाह ने कहा- हम न केवल घुसपैठियों की पहचान करेंगे, बल्कि उन्हें खदेड़ भी देंगे. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता जय प्रकाश मजूमदार ने भी शाह के दावे को खारिज कर दिया. कहा कि अमित शाह कहते हैं कि भाजपा मंदिर आधारित ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं करती, यह बहुत बड़ा झूठ है.

2019 और 2024 में भाजपा ने मंदिर-मस्जिद की राजनीति की – मजूमदार

तृणमूल प्रवक्ता जय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि सभी जानते हैं कि भाजपा ने वर्ष 2019 और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में मंदिर-मस्जिद की राजनीति का प्रचार किया. इस तरह की राजनीति को बंगाल के लोग फिर खारिज करेंगे. वर्ष 2021 की तरह भाजपा को वर्ष 2026 के बंगाल चुनाव में भी मुंह की खानी पड़ेगी.

इसे भी पढ़ें

कोलकाता में गरजे अमित शाह, कहा- घुसपैठ को बढ़ावा दे रहीं ममता बनर्जी, 15 अप्रैल के बाद बंगाल में भाजपा सरकार

एसआईआर के खिलाफ 5 जनवरी को तृणमूल समर्थित मतुआ समुदाय के लोग करेंगे राज्यव्यापी आंदोलन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel