बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह थाना अंतर्गत टीटागढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर 17 के बिजलीपाड़ा इलाके में कथित तौर पर एक कार ने तीन आवारा कुत्तों को कुचल कर मार दिया. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों मे तनाव का माहौल देखा गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार गुरुवार को क्षेत्र के निवासी अरुण कुमार साव अपने चारपहिया वाहन से काम पर जा रहे थे, तभी उन्होंने सड़क पर कुत्ते के तीन बच्चों को कुचल दिया. इसके बाद से अरुण साव पूरे दिन घर में नहीं गये. इस घटना को लेकर क्षेत्र के अन्य निवासी भी गुस्से से भरे हुए थे. उस रात अरुण साव जैसे ही घर में दाखिल हुए, इलाके के निवासियों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हो गया. तभी गुस्साए निवासियों ने जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर खड़दह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. इसके बाद पुलिस ने अरुण साव को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है