।।अजय विद्यार्थी।।
कोलकाता : कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि दीदी और नमो-नमो दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. सत्ता हासिल की और वादे भूल गये. श्रीमती गांधी बुधवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के सुजापुर में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.
दो सरकारों की तानाशाही में पिस रहा है बंगाल
उन्होंने कहा : जब भी लोकतंत्र पर खतरा आया है. कांग्रेस ने अपनी आवाज बुलंद की है. बंगाल दो सरकारों की तानाशाही में पिस रहा है. एक तरफ ममता और दूसरी तरफ मोदी सरकार. पांच वर्ष पहले तृणमूल कांग्रेस ने जो वादा किया था कि बंगाल की गरीब और शोषित जनता को हक दिलायेगी. उस समय हमने विश्वास किया था, लेकिन तृणमूल सत्ता हासिल की और वादे भूल गयी. मां, माटी, मानुष की सरकार में बहनें बेहाल हैं. युवा बेरोजगार हैं.
महिला हैं मुख्यमंत्री, बंगाल में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध
उन्होंने कहा कि राज्य में महिला मुख्यमंत्री हैं, लेकिन सबसे महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध बंगाल में ही होते हैं. किसान आलू पैदा करता है, लेकिन उन्हें कीमत नहीं मिलती है. जूट मिलों की हालत खराब है. राज्य में कानून के नाम पर कुछ नहीं है. लगता है कि ममता सरकार को अपने वादों की कोई चिंता नहीं है. हर व्यक्ति परेशान है, केवल कुछ लोग खुश हैं, जो चिटफंड चलाते हैं. गरीबों के पेट को काट रहे हैं. दीदी और नमो-नमो दोनों एक हैं.
चिटफंड कंपनियों कोई कार्रवाई नहीं
बंगाल में हजारों-करोड़ों रुपये मारने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ मोदी-ममता ने कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि भाजपा-तृणमूल एक थैली के चट्टे-बट्टे हैं. उन्होंने कहा: बंगाल के जनादेश को दीदी ने धोखा दिया है और पूरे देश को मोदी ने धोखा दिया है. अपने हित के लिए धन, बल और बाहुबल का इस्तेमाल किया है. मोदी गरीबों और बैंकों का पैसा लूटने वालों को देश से बाहर भेज देते हैं. वे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था समाप्त कर तानाशाही लाना चाहते हैं. बंगाल को बदहाली से बचाना होगा. कांग्रेस ने सभी के लिए संघर्ष किया है. मोदी ने किसानों की जमीन का अधिग्रहण करना चाहा, पीएफ पर टैक्स लगाये, तो कांग्रेस ने डटकर विरोध किया.
मंत्री जहरीला बयान देते हैं, पीएम मौन व्रत रखते हैं
मोदी विदेश जाते हैं, तो लोगों को गले लगाते हैं, लेकिन देश के गरीबों से नफरत करते हैं. मंत्री जहलीला बयान देते हैं और पीएम मोदी जान-बूझ कर मौन व्रत रखते हैं. केवल रोज नये-नये नारा निकालते हैं और जनता को लुभाते हैं. मोदी और ममता को सत्ता से हटाना होगा और एक होकर बंगाल में तरक्की और अमन-चैन लाना होगा.

