16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेंट जेवियर्स विवि : 2026 से चार नये विषयों में बीटेक कोर्स

सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी 2026-27 शैक्षणिक सत्र से इंजीनियरिंग के चार नये विषयों में बीटेक कोर्स शुरू करने जा रही है.

संवाददाता, कोलकाता

सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी 2026-27 शैक्षणिक सत्र से इंजीनियरिंग के चार नये विषयों में बीटेक कोर्स शुरू करने जा रही है. जेवियर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग) की पढ़ाई शुरू की जायेगी.

यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर फादर फेलिक्स राज ने बताया कि बीटेक प्रोग्राम में एआइ और मशीन लर्निंग पर विशेष जोर दिया गया है, क्योंकि आज युवाओं में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि आधुनिक जॉब मार्केट एआइ और एआइ-संचालित तकनीकों के विशेषज्ञों की मांग कर रहा है, और होनहार छात्र भी इन विषयों में गहरी रुचि दिखा रहे हैं. विश्वविद्यालय इसी दिशा को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम को उद्योग की जरूरतों के अनुरूप तैयार कर रहा है. सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी पहले ही 2025-26 सत्र से स्टैटिस्टिक्स विथ डेटा साइंस में बीएससी कोर्स शुरू कर चुकी है. इसके बाद 2026-27 से बीटेक कार्यक्रम शुरू किये जा रहे हैं. बीटेक में प्रवेश के लिए छात्रों को बंगाल जेईई, जेईई मेंस या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जहां छात्र अपने एंट्रेंस टेस्ट रैंक का उल्लेख करेंगे.

एडमिशन संबंधी आधिकारिक नोटिफिकेशन मार्च में वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्रिंसिपल फादर डोमिनिक सैवियो ने भी संकेत दिया कि कॉलेज जल्द ही कुछ नये जमाने के विषयों में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम शुरू करने की योजना बना रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel