संवाददाता, कोलकाता
तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद व टॉलीवुड अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती अक्सर सामाजिक मुद्दों पर खुलकर विचार रखती हैं. मनोरंजन जगत से बाहर भी सड़क की बदहाली, स्ट्रीट डॉग के साथ अत्याचार, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर अपने विचार रख चुकी हैं. अब, महानगर के एक फ्लाइओवर पर पान की पिक देखकर मिमी बिफर पड़ीं. उन्होंने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया में भी पोस्ट कर लोगों ने नागरिक सजगता की अपील की और कहा कि नागरिक सजगता से कई चीजें बदल सकती हैं. हाल ही में मिमी अपनी कार से मां फ्लाईओवर से गुजर रही थीं. तभी उनकी नजर फ्लाईओवर की दीवार पर लगी लाल पान की पिक पर पड़ी. महानगर में जहां-तहां कचरा फेंकना और पान की पिक थूकना कोई नयी बात नहीं है, लेकिन इस दृश्य ने अभिनेत्री को क्षुब्ध कर दिया. उन्होंने दीवार पर जमी पान की पिक का फोटो लेकर अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दिया. तस्वीर के साथ चक्रवर्ती ने तीखा कैप्शन लिखा : क्यों, क्यों, क्यों? कुछ भी गलत होते ही प्रशासन पर उंगली उठाना बहुत आसान है. है ना? लेकिन क्या कभी सोचा है कि आपकी थोड़ी-सी नागरिक सजगता कितनी चीजें बदल सकती है? मैं बस थोड़ा-सा सिविक सेंस की बात कर रही हूं, कोई रॉकेट साइंस नहीं. हमारा ‘सिटी ऑफ जॉय’ हमारी शान है, तो इसकी देखभाल क्यों नहीं करेंगे? छोटी-छोटी आदतें ही बड़े बदलाव की शुरुआत करती हैं. चक्रवर्ती की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गयी और कई लोगों ने शहर की स्वच्छता को लेकर उनके सवालों का समर्थन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

