28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMC सांसद को मिल रही है हत्‍या की धमकी : ममता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज आरोप लगाया कि लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को कल शाम से धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं. बनर्जी ने आरोप लगाया कि यह संदेश केवल इसलिए भेजे गए हैं क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ‘असहिष्णुता’ समेत विभिन्न मुद्दों पर लोकसभा के भीतर और […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज आरोप लगाया कि लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को कल शाम से धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं. बनर्जी ने आरोप लगाया कि यह संदेश केवल इसलिए भेजे गए हैं क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ‘असहिष्णुता’ समेत विभिन्न मुद्दों पर लोकसभा के भीतर और बाहर प्रदर्शन करती है.

उन्होंने बताया, ‘‘सुदीप बंदोपाध्याय ने आज मुझे फोन कर बताया कि उसके एक मोबाइल नंबर पर कई संदेश मिले हैं और ज्यादा बोलने पर उनकी हत्या की धमकी दी गयी है.’ बनर्जी ने बताया, ‘‘यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि एक सांसद को फोन कर केवल इस कारण जान से मारने की धमकी दी जाती है कि उन्होंने असहिष्णुता समेत विभिन्न मुद्दों को उठाया है.

वह लोकसभा में हमारे पार्टी के सदस्य भी हैं. अपनी पूरी राजनीतिक कैरियर में मैंने इस तरह की घटना नही देखी है. यह शर्मनाक है.’ उन्होंने बताया, ‘‘मैंने इस स्तर की असहिष्णुता कभी नही देखी है. मैं चाहती हूं कि सच्चाई सामने आए. मैंने उनसे संसद में इस मुद्दे को उठाने को कहा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें