सुश्री बनर्जी चार दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान मंगलवार की शाम दो नंबर, कृष्ण मेनन मार्ग में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की पुत्री सोनाली के विवाह समारोह में शामिल होंगी. इस अवसर पर भाजपा व कांग्रेस के आला नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
सुश्री बनर्जी का दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विधानसभा चुनाव के पहले सुश्री बनर्जी के अंतिम दिल्ली दौरा यह माना जा रहा है. फिलहाल दिल्ली में संसद का सत्र भी चल रहा है. सुश्री बनर्जी के संसद में तृणमूल संसदीय दल के साथ बैठक करने की भी संभावना है. सुश्री बनर्जी के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ भी मुलाकात करने की संभावना है.