वह मैकनेली भारत के चेयरमैन तथा एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया, किलबर्न इंजीनियरिंग तथा मैकलिओड रसेल के उपाध्यक्ष थे. समूह के वरिष्ठ कार्यकारी कमल बहेती ने बताया कि दीपक खेतान ने 40 साल तक समूह को अपनी सेवाएं दीं. उनके निधन से उद्योग जगत में शोक की लहर है. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा.
इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से उद्योगपति दीपक खेतान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया है. खेतान 1992 में इंडियन चेंबर के अध्यक्ष थे. इस दौरान चेंबर नयी ऊंचाइयों पर पहुंचा. यह बदलाव का वह वक्त था जब सुधार के कदम धीरे थे. चेंबर का नेतृत्व ऐसे वक्त में काफी कठिन था. हालांकि खेतान ने अपनी सूझबूझ से चेंबर को विकास के मार्ग पर पहुंचाया. चेंबर की ओर से शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गयी है.

