कोलकाता: जानेमाने उद्योगपति दीपक खेतान का सोमवार को निधन हो गया. वह 59 वर्ष के थे. वह लंबे समय से बीमार थे. अपने निवास स्थान ही उन्होंने अंतिम सांस ली. दीपक खेतान के निधन की उनके परिवार ने जानकारी दी. उनके परिवार में पत्नी यशोधरा, बेटा अमृतांशु तथा बेटी नित्या बांगड़ हैं.
वह मैकनेली भारत के चेयरमैन तथा एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया, किलबर्न इंजीनियरिंग तथा मैकलिओड रसेल के उपाध्यक्ष थे. समूह के वरिष्ठ कार्यकारी कमल बहेती ने बताया कि दीपक खेतान ने 40 साल तक समूह को अपनी सेवाएं दीं. उनके निधन से उद्योग जगत में शोक की लहर है. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा.
बीएम खेतान के बड़े बेटे दीपक खेतान ने एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड को अपने कार्यकाल के दौरान एक नये मुकाम पर पहुंचाया. वह 10 अगस्त 2011 तक कंपनी के प्रबंध निदेशक रहे. उन्होंने 30 साल से अधिक समय तक विविध कारोबार से जुड़े समूह का मार्गदर्शन किया और उनके पास चाय, बैटरीज तथा इंजीनियरिंग उद्योग का खासा अनुभव और विशेषज्ञता थी. वह इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भी रहे. सेंट जेवियर कॉलेज से प्रथम श्रेणी में स्नातक डिग्री हासिल करनेवाले दीपक खेतान ने एमबीए की डिग्री जिनेवा से प्राप्त की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीपक खेतान के निधन पर शोक जताया है.
इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से उद्योगपति दीपक खेतान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया है. खेतान 1992 में इंडियन चेंबर के अध्यक्ष थे. इस दौरान चेंबर नयी ऊंचाइयों पर पहुंचा. यह बदलाव का वह वक्त था जब सुधार के कदम धीरे थे. चेंबर का नेतृत्व ऐसे वक्त में काफी कठिन था. हालांकि खेतान ने अपनी सूझबूझ से चेंबर को विकास के मार्ग पर पहुंचाया. चेंबर की ओर से शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गयी है.
एमसीसी ने जताया दुख
एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से उद्योगपति दीपक खेतान के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया है. श्री खेतान विलियमसन मेजर ग्रुप ऑफ कंपनी के वाइस चेयरमैन थे. इसमें एवरेडी इंडस्ट्रीज, मैकलॉयल रसेल और मैकनेली भारत हैं. उनका समर्पण, धैर्य व प्रयास युवा पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे. चेंबर की ओर से दिवंगत श्री खेतान की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी है.