कोलकाता : दो मंजिली इमारत के पहले तल में स्थित एक कमरे में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. घटना बेलियाघाटा इलाके के अविनाश बनर्जी लेन में शनिवार देर रात 11.30 बजे के करीब की है. घटना के समय कमरे में मौजूद किशलय बनर्जी (65) बुरी तरह से जख्मी हो गये.
स्थानीय नर्सिंगहोम में उनका इलाज चल रहा है. इधर, खबर पाकर दमकल विभाग के एक इंजन की मदद से दमकलकर्मी वहां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गये. बेलियाघाटा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले गयी. दमकलकर्मियों ने एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. कमरे में आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका है.
दमकलकर्मियों का प्राथमिक अनुमान है कि कमरे के मच्छर भगाने का जला हुआ मैट या जली हुई सिगरेट की चिंगारी से आग लगी होगी. आग लगने के पीछे के असली कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. आग में कमरे को भारी नुकसान पहुंचा है.