सरसुना, जोड़ासांको व बहूबाजार इलाके में हुईं आग लगने की घटनाएं
Advertisement
महानगर में कई जगहों पर लगी आग
सरसुना, जोड़ासांको व बहूबाजार इलाके में हुईं आग लगने की घटनाएं किसी भी घटना में नहीं हुआ कोई जख्मी कोलकाता : दीपावली की रात रविवार देर रात से लेकर सोमवार सुबह तक महानगर में तीन अलग-अलग जगहों पर आग लगने से अफरातफरी मच गयी. पहली घटना सरसुना थाना इलाके की है. यहां सोमवार तड़के चार […]
किसी भी घटना में नहीं हुआ कोई जख्मी
कोलकाता : दीपावली की रात रविवार देर रात से लेकर सोमवार सुबह तक महानगर में तीन अलग-अलग जगहों पर आग लगने से अफरातफरी मच गयी. पहली घटना सरसुना थाना इलाके की है. यहां सोमवार तड़के चार बजे के करीब सरकार हाट लेन स्थित महामाया माठ के पास एक इमारत की रसोई में आग लग गयी थी. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने की दूसरी घटना सोमवार तड़के जोड़ासांको थाना क्षेत्र के बालक दत्ता लेन स्थित पांच मंजिली इमारत के सबसे ऊपरी तल पर लगी थी. जहां आग लगी थी वहां चप्पल की फैक्टरी थी. वहां भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद था. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.इस घटना में भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
तीसरी घटना बहूबाजार थाना इलाके में विप्लवी अनुकूल चंद्र स्ट्रीट स्थित एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गयी थी. आग रविवार देर रात 10.30 बजे के करीब लगी थी. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद देर रात एक बजे के करीब आग पर काबू पाया गया. इस वारदात में भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. तीनों जगहों में लगी आग कैसे लगी, इसके पीछे के कारणों की जांच में पुलिस की टीम जुट गयी है.
वहीं आग लगने की एक और घटना फूलबागान इलाके के मोतीलाल बशाक लेन में सोमवार दोपहर 3.15 बजे के करीब की है. यहां एक प्रिंटिंग प्रेस में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. खबर पाकर दमकल के छह इंजनों को मौके पर भेज कर आग बुझाने की कोशिश शुरू की गयी. लोगों ने बताया कि कारखाने के अंदर से धुआं निकलते देख उन्हें अंदर आग लगने का आभास हुआ. इधर सूचना पाकर कुछ ही देर में दमकलकर्मियों ने वहां पहुंचकर कारखाने को चारों तरफ से घेर कर पानी डालना शुरू कर दिया.
दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग में प्रिंटिंग प्रेस को काफी नुकसान पहुंचा है. कारखाने के अंदर की हालत देख कर दमकलकर्मी आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बता रहे हैं. आग लगने की एक अन्य घटना आनंदपुर इलाके में सोमवार दोपहर 1.15 बजे की है. यहां चार मंजिली इमारत के दूसरे तल पर मौजूद प्लास्टिक के कारखाने में आग लगने के तुरंत बाद लोग सुरक्षित वहां से भाग कर बाहर निकल आये.
इसकी खबर दमकल विभाग को देने पर छह इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दिये. दमकलकर्मियों का कहना था कि अंदर काफी प्लास्टिक मौजूद रहने के कारण तुरंत आग फैल गयी थी. हालांकि चारों तरफ से पानी डालने के कारण दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के कारण कारखाने को काफी नुकसान पहुंचा है. शाम चार बजे तक स्थिति सामान्य कर ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement