कोलकाता : राज्य में आगामी 18 अप्रैल को होनेवाले दूसरे चरण के मतदान के लिए यहां 25 केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनियों को तैनात किया जायेगा. इसके साथ-साथ 18 अप्रैल को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी व रायगंज में मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए और दो पुलिस पर्यवेक्षक यहां आ रहे हैं.
राज्य चुनाव आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में जितनी भी छिटपुट हिंसा की घटनाएं हुई हैं. आगामी चरण में सुरक्षा-व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए आयोग पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात करना चाहती है. चुनाव आयोग ने रायगंज के लिए राजेश कुमार सिंह, दार्जिलिंग व जलपाईगुड़ी के लिए अशोक कुमार दास को पुलिस पर्यवेक्षक बनाया गया है.
आज से रूट मार्च करेंगे केंद्रीय सुरक्षा बल
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर-पूर्व भारत के चार राज्य-मेघालय से 10 कंपनी, नागालैंड से पांच कंपनी, सिक्किम से आठ कंपनी व त्रिपुरा से दो कंपनी यहां लाई जायेगी. शुक्रवार से द्वितीय चरण के चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल रूट मार्च शुरू करेंगी.