कोलकाता : वैलेंटाइंस डे पर प्यार का प्रस्ताव ठुकराने पर एक प्रेमी के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. घटना उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर की है. प्रेमी का शव स्वरूपनगर के मुखर्जीपाड़ा इलाके के बालकी हाइ स्कूल में फंदे से लटका पाया गया. शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है.\
Advertisement
कोलकाता : प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर प्रेमी ने की खुदकुशी
कोलकाता : वैलेंटाइंस डे पर प्यार का प्रस्ताव ठुकराने पर एक प्रेमी के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. घटना उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर की है. प्रेमी का शव स्वरूपनगर के मुखर्जीपाड़ा इलाके के बालकी हाइ स्कूल में फंदे से लटका पाया गया. शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद […]
पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम आरजू उर्फ विद्रोही दास (29) बताया है. वह कूचबिहार के तूफानगंज के वार्ड संख्या आठ का निवासी था. स्वरूपनगर के तेतुलिया कॉलेज के दूसरे वर्ष की एक छात्रा से पिछले कुछ माह से फेसबुक के जरिए प्रेम हुआ था, लेकिन सिर्फ फोन पर ही बात होने के कारण धीरे-धीरे दूरी बढ़ने लगी थी. इसके बाद प्रेमी ने स्वरूपनगर जाकर अपनी प्रेमिका से मिलने का मन बनाया.
जानकारी के अनुसार, जब वह स्वरूपनगर में अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया और मामला थाने तक जा पहुंचा. बताया जाता है कि विद्रोही इतना कुछ हो जाने के बाद भी अपने घर नहीं गया और गुरुवार सुबह एक स्कूल में फंदे से लटकता उसका शव पाया गया.
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के घरवालों को खबर दे दी गयी है. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि प्रेम प्रसंग में ही उसने जान दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement