एससीएसटी वेलफेयर एसोसिएशन का दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शुरू
कोलकाता : ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा एससीएसटी इम्प्लाॅइज वेलफेयर एसोसिएशन (बीओबी एससीएसटी ईडब्ल्यूए) की ओर से महानगर के साॅल्टलेक स्थित ईजेडसीसी में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शुरू हुआ. इस संबंध में एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव सुरेश राम ने कहा कि सेमिनार के प्रथम दिन एसोसिएशन की सेंट्रल कमेटी की बैठक हुई, जिसमें पदाधिकारियों ने बैंकिंग व्यवस्था के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि दूसरे दिन राष्ट्रीय सेमिनार में हिस्सा लेने के लिए गुजरात के पिछड़े वर्ग के नेता व विधायक जिग्नेश मेवाणी कोलकाता पहुंच रहे हैं.
उनके साथ-साथ इस सेमिनार में नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल्ड ट्राइब्स के उप चेयरमैन अनुसुइया उकी व नेशनल कमीशन फॉर सफाई कर्मचारी के सदस्य दिलीप कुमार हाठी बेद, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक व सीइओ पीएस जयकुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में देश भर से 300 एसटीएससी प्रतिनिधि हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं. इस सेमिनार में बैंक व अन्य क्षेत्रों में एसटीएससी कानून के लागू किये जाने संबंधित विषयों पर चर्चा होगी.इस मौके पर संस्था के संस्थापक सदस्य व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश गेदाम तथा पूर्वी क्षेत्र के महासचिव गौतम विश्वास सहित कई लोग उपस्थित थे.
