15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : नशे की गोली व हथियार संग दो गिरफ्तार

कोलकाता : नशे की गोली व हथियार संग दो लोगों को लालबाजार के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शहदाब खान (निवासी गैस स्ट्रीट) और कासिम (निवासी एकबालपुर लेन) हैं. शहदाब के पास से पुलिस ने 120 ड्रग्स के टैबलेट व एक 9एमएम पिस्तौल जब्त की है. जबकि कासिम […]

कोलकाता : नशे की गोली व हथियार संग दो लोगों को लालबाजार के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शहदाब खान (निवासी गैस स्ट्रीट) और कासिम (निवासी एकबालपुर लेन) हैं. शहदाब के पास से पुलिस ने 120 ड्रग्स के टैबलेट व एक 9एमएम पिस्तौल जब्त की है. जबकि कासिम के पास से 200 ड्रग्स के टैबलेट जब्त किये गये हैं. दोनों को अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके के राजा धीरेंद्र स्ट्रीट से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें खबर मिली थी कि मध्य कोलकाता में दो युवक सस्ती कीमत में ड्रग्स की गोलियां बेच रहे हैं. इस जानकारी के बाद ग्राहक बनकर पुलिस ने उससे संपर्क किया, इसके बाद ड्रग्स की गोलियां बेचने के दौरान ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों कहां से ड्रग्स की गोलियां लाते थे और हथियार कहां से उनके पास आया. इस बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है.
कोकीन सप्लाई करने गुड़गांव से आया युवक गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी के पास से 1.2 लाख रुपये का कोकीन जब्त
कोलकाता. दिल्ली के गुड़गांव से कोलकाता में आकर कोकीन की सप्लाई करने के पहले एक युवक को कोलकाता पुलिस के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ आये आरोपी का नाम जोएब हसन है. उसे बेनियापुकुर के निकट सीआइटी रोड स्थित लेडिस पार्क से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 15 ग्राम कोकीन बरामद किया गया है, बाजार में इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि कोलकाता में कहीं आयोजित होने वाली एक रेव पार्टी में ड्रग्स सप्लाई के लिए दिल्ली के गुड़गांव से एक युवक कोलकाता आया है. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर बेनियापुकुर इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि वह दिल्ली में एक कॉल सेंटर चलाता है.
इसी कॉल सेंटर की आड़ में वह मांग के मुताबिक ड्रग्स सप्लाई का धंधा भी करता था. कोलकाता में वह किसे ड्रग्स सप्लाई के लिए आया था, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें