17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोहफा : सिविक वोलेंटियर को हर माह मिलेंगे आठ हजार रुपये

राज्य मंत्रिमंडल ने लिया फैसला सरकारी खजाने पर 393 करोड़ का बोझ आयेगा कोलकाता : राज्य मंत्रिमंडल ने सिविक वोलेंटियर्स का पारिश्रमिक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सचिवालय नवान्न में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद स्वास्थ्य व कानून राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने […]

राज्य मंत्रिमंडल ने लिया फैसला

सरकारी खजाने पर 393 करोड़ का बोझ आयेगा
कोलकाता : राज्य मंत्रिमंडल ने सिविक वोलेंटियर्स का पारिश्रमिक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सचिवालय नवान्न में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद स्वास्थ्य व कानून राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि सिविक वोलेंटियर्स का पारिश्रमिक लगभग 5500 रुपये से बढ़ा कर 8000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने पहले ही इसकी घोषणा की थी. अब राज्य मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. इससे राज्य कोषागार पर 393.39 करोड़ रुपये के खर्च का भार पड़ेगा.
पुरुलिया में लगेगा 1000 मेगावाट का हाइडल पावर प्लांट
श्रीमती भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य बिजली के मामले में सरप्लस है. बिजली की मांग को पूरा करने के लिए बिजली विभाग ने पुरुलिया में 1000 मेगावाट का हाइडल पावर प्रोजेक्ट लगाने का निर्णय किया है. फिलहाल राज्य में बिजली की कमी नहीं है, लेकिन इससे राज्य को और भी अधिक बिजली मिलेगी और इसका इस्तेमाल राज्य के विकासमूलक परियोजनाओं के लिए किया जा सकेगा.
नर्सों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा 62 वर्ष हुई
श्रीमती भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में नर्सों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा 60 वर्ष से बढ़ा कर 62 वर्ष करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में कुल 64 हजार बेड हैं. सही सेवा देने के लिए 50 हजार नर्सों की जरूरत है,लेकिन इतनी नर्सें नहीं हैं. इस कारण इस अभाव को पूरा करने के लिए राज्य सरकार एक ओर नयी नर्सों की नियुक्ति कर रही है, दूसरी ओर, नर्सों की अवकाश प्राप्त करने की उम्र सीमा 60 वर्ष से बढ़ा कर 62 वर्ष करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही कंट्रैक्ट नर्सों की नियुक्ति की अधिकतम उम्र सीमा 39 वर्ष थी, उसे बढ़ा कर 45 वर्ष कर दिया गया है. अब 45 वर्ष की आयु तक नर्सों की नियुक्ति की जा सकती है. उन्होंने कहा कि इससे पहले सरकारी डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा 62 वर्ष तथा टीचिंग डॉक्टर्स की रिटायरमेंट की उम्र सीमा 65 वर्ष की गयी है. श्रीमती भट्टाचार्य ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में 5250 नर्सों के नये पद के सृजन का भी फैसला किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें