Advertisement
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर तृणमूल की खुशी का कोई कारण नहीं : अधीर
कोलकाता : पंचायत चुनाव में निर्विरोधी जीती गयी सीटों पर दोबारा चुनाव कराने से सुप्रीम कोर्ट के इंकार के बाद जहां तृणमूल कांग्रेस ने फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए इसे विरोधियों की हार बताया है वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि इसपर तृणमूल को खुश नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि […]
कोलकाता : पंचायत चुनाव में निर्विरोधी जीती गयी सीटों पर दोबारा चुनाव कराने से सुप्रीम कोर्ट के इंकार के बाद जहां तृणमूल कांग्रेस ने फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए इसे विरोधियों की हार बताया है वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि इसपर तृणमूल को खुश नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि तृणमूल को चुनाव में जीत कैसे हासिल हुई है यह सभी ने देखा है.
सुप्रीम कोर्ट केवल पेश किये गये सबूतों और तथ्यों पर फैसला सुनाती है, जिन्होंने मामला दायर किया था वह सही कागजात पेश नहीं कर सके, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी टिप्पणी में कहा है कि बंगाल में भयानक स्थिति में चुनाव हुए हैं. संगीन स्थिति होने की वजह से ही चुनाव की तारीखें पीछे हुई थी.
फैसले पर जब तृणमूल खुशी व्यक्त करती है तो सारधा की सीबीआइ जांच के फैसले पर भी उन्हें वैसी ही खुशी व्यक्त करनी चाहिए, तब वह क्यों नहीं करते. पंचायत चुनाव एक दुस्वप्न की भांति है. यहां तो नामांकन तक दाखिल करने नहीं दिया जाता. मतगणना केंद्रों तक में फर्जी मतदान होते देखे गये हैं. चुनाव के दौरान 60 लोगों की हत्या हुई है. स्थिति सभी के लिए स्पष्ट है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement