Advertisement
पार्कों में लगाये जा रहे लाइटनिंग कैचर डिवाइस
महानगर के देशप्रिय पार्क व जतिनदास पार्क में थंडर अरेस्टर हुआ इंस्टॉल कोलकाता : कोलकाता अब स्मार्ट सिटी बनता जा रहा है. गगनचुंबी अट्टालिकाएं तथा यातायात के लिए तैयार किये जाने वाले फ्लाइओवर इसकी शोभा में चार चांद लगा रहे हैं. कभी ग्रीन सिटी के रूप में परिचित महानगर आज कंक्रीट के जंगल में बदलतर […]
महानगर के देशप्रिय पार्क व जतिनदास पार्क में थंडर अरेस्टर हुआ इंस्टॉल
कोलकाता : कोलकाता अब स्मार्ट सिटी बनता जा रहा है. गगनचुंबी अट्टालिकाएं तथा यातायात के लिए तैयार किये जाने वाले फ्लाइओवर इसकी शोभा में चार चांद लगा रहे हैं.
कभी ग्रीन सिटी के रूप में परिचित महानगर आज कंक्रीट के जंगल में बदलतर जा रहा है. पेड़-पौधों के अभाव में महानगर में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जिससे महानगर में कईओं को जान भी गवानी पड़ी. मौत की घटनाओं को कम करने तथा महानगरवासियों की सुरक्षा के लिए शहर के विभिन्न उद्यान में लाइटनिंग कैचर डिवाइस यानी थंडर अरेस्टर लगवाया जा रहा है. कोलकाता नगर निगम के लाइंटिंग व इलेक्ट्रिसिटी विभाग थंडर अरेस्टर को विभिन्न पार्कों में लगा रहा है. कोलकाता के देशप्रिय पार्क तथा जतिन दास पार्क में इस मशीन को इंस्टॉल कर दिया गया है. बता दें कि यह उपकरण निगेटिव ऊर्जा उत्पन्न करता है, जबकि आकाशीय बिजली में पॉजिटिव पावर होता है. यह उपकरण पॉजिटिव पावर को निगेटिव में बदल कर अाकाशीय बिजली को निष्क्रिय कर देता है.
इन पार्कों में लगेगा उपकरण :
मैडॉक्स स्क्वायर, देशबंधु पार्क, पर्णश्री, पाटूली समेत कुछ अन्य पार्कों में इस उपकरण को लगाया जा रहा है, ताकि आकाशीय बिजली के गिरने से कम से कम लोग प्रभावित हो. विदित हो कि हाल में ही मैदान इलाके में एक क्रिकेटर तथा अजय मलिक नामक एक युवक की मौत हुई थी.
आकाशीय बिजली गिरने की बढ़ती वारदातों से निपटने की कवायद
महानगर के उद्यानों में दिन में लोग घूमते हुए देखे जाते हैं. ऐसे में बारिश के दौरान मैदान में आकाशीय बिजली के गिरने से लोगों को जान गंवानी पड़ती है. हाल में ही मैदान इलाके में दो लोगों की मौत हुई थी और एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई थी. हम आकाशीय बिजली को रोक नहीं सकते हैं, लेकिन उक्त मशीन के जरिए इसके प्रभाव को जरूर कम कर सकते हैं, ताकि किसी की मौत ना हो. इसिलए हम अपने पार्कों में यह उपकरण लगा रहे हैं, ताकि बारिश के दौरान पार्क में मौजूद लोग बिजली की चपेट में ना आये.
संजय भौमिक, डायरेक्टर जनरल (डीजी), लाइंटिंग एंड इलेक्ट्रिकल, केएमसी
खुले स्थान पर बिजली गिरने की संभावना अधिक रहती है. इसलिए हम अपने पार्कों को लाइट कैचर डिवाइस के जरिए सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं.
देवाशीष कुमार, मेयर परिषद सदस्य (पार्क एंड स्क्वायर), कोलकाता नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement