Advertisement
नीरव मामले में बेल्जियम सरकार कर सकती है मदद
कोलकाता : भारत में बेल्जियम के राजदूत जैन ल्यूक्स ने कहा है कि बेल्जियम सरकार सभी तरह के समझौतों का सम्मान करती है. भारत के साथ उसकी प्रत्यर्पण संधि है. लिहाजा यह स्वाभाविक है कि कानून के तहत जो भी होगा, बेल्जियम सरकार वह करेगी. बेल्जियम का हमेशा से सहयोगात्मक रवैया रहा है. हालांकि राजदूत […]
कोलकाता : भारत में बेल्जियम के राजदूत जैन ल्यूक्स ने कहा है कि बेल्जियम सरकार सभी तरह के समझौतों का सम्मान करती है. भारत के साथ उसकी प्रत्यर्पण संधि है. लिहाजा यह स्वाभाविक है कि कानून के तहत जो भी होगा, बेल्जियम सरकार वह करेगी. बेल्जियम का हमेशा से सहयोगात्मक रवैया रहा है. हालांकि राजदूत ने यह स्पष्ट किया कि उन्हें मामले और कानूनी पहलुओं की अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन वह इतना जरूर कहना चाहेंगे कि बेल्जियम सभी संधियों का सम्मान करती है.
उल्लेखनीय है कि ऐसी खबरें आयी थीं कि नीरव मोदी को बेल्जियम में देखा गया है.
मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित परिचर्चा में जैन ल्यूक्स ने बताया कि उनका बंगाल दौरा निवेश लिए राज्य में संभावनाओं का आंकलन के लिए है. हालांकि निवेश में बेल्जियम सरकार की प्रत्यक्ष कोई भूमिका नहीं होती है. निजी कंपनियां ही इस बाबत फैसला करती हैं. बंगाल उत्तर पूर्व के भारतीय राज्यों के अलावा बांग्लादेश के लिए भी प्रवेश द्वार है. भारत और बेल्जियम में मूल रूप से हीरों का व्यापार होता है. बेल्जियम में भी करीब 80 भारतीय कंपनियां कार्यरत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement