20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष सतर्कता: पाकिस्तान में सत्ता बदलने के बाद सीमा पर बढ़ी चौकसी, डीआइजी ने किया सीमा का दौरा

कालियागंज. पाकिस्तान में सत्ता बदलने के बाद उत्तर दिनाजपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में सीमा सुरक्षा बल ने चौकसी बढ़ा दी है. गौरतलब है कि आतंक का पर्याय रहे ओसामा बिन लादेन का फतवा कई वर्ष पूर्व राधिकापुर क्षेत्र में मिला था जिसके बाद उत्तर दिनाजपुर भारतवर्ष में सुर्खियों में आ गया था. भौगोलिक बनावट […]

कालियागंज. पाकिस्तान में सत्ता बदलने के बाद उत्तर दिनाजपुर जिले के सीमावर्ती इलाकों में सीमा सुरक्षा बल ने चौकसी बढ़ा दी है. गौरतलब है कि आतंक का पर्याय रहे ओसामा बिन लादेन का फतवा कई वर्ष पूर्व राधिकापुर क्षेत्र में मिला था जिसके बाद उत्तर दिनाजपुर भारतवर्ष में सुर्खियों में आ गया था. भौगोलिक बनावट के अनुसार उत्तर दिनाजपुर का अधिकांश हिस्सा बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ है.

जिसका पूरा फायदा उठाने की फिराक में एक ओर तस्कर रहते हैं तो दूसरी ओर अलगाववादी ताकतें कुछ दिनों सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी ने भी राधिकापुर का दौरा भी किया था, हालांकि उन्होंने उसे एक रूटीन दौरा बताया. लेकिन सूत्रों के अनुसार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सोनापुर में एक सभा को ध्यान में रखते हुए यह दौरा किया गया. एक आंकड़े के अनुसार उत्तर दिनाजपुर में आये दिन बांग्लादेशी नागरिक अवैध रुप से प्रवेश करते हुए पकड़े जाते हैं इससे यह प्रतीत हो रहा है कि उत्तर दिनाजपुर को ये लोग सुरक्षित क्षेत्र मान रहे हैं.

बीएसएफ के डीआईजी पी जी सिंटे ने हमारे संवाददाता से खास बातचीत में बताया कि वर्तमान में पाकिस्तान में सेना वहां के प्रशासन पर हावी है. इसलिए हमलोग सीमा पर अलर्ट पर हैं ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे एवं हरसंभव प्रयास कर अलगाववादी ताकतों के काले मंसूबों पर पानी फेरा जा सके. श्री सिंटे ने कहा कि हमलोग सीआईडी के साथ भी समन्वय बनाये हुए हैं. साथ ही आम नागरिकों को भी जागरूक कर रहे हैं ताकि सूचना मिलने में कोई असुविधा न हो.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel