जिसका पूरा फायदा उठाने की फिराक में एक ओर तस्कर रहते हैं तो दूसरी ओर अलगाववादी ताकतें कुछ दिनों सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी ने भी राधिकापुर का दौरा भी किया था, हालांकि उन्होंने उसे एक रूटीन दौरा बताया. लेकिन सूत्रों के अनुसार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सोनापुर में एक सभा को ध्यान में रखते हुए यह दौरा किया गया. एक आंकड़े के अनुसार उत्तर दिनाजपुर में आये दिन बांग्लादेशी नागरिक अवैध रुप से प्रवेश करते हुए पकड़े जाते हैं इससे यह प्रतीत हो रहा है कि उत्तर दिनाजपुर को ये लोग सुरक्षित क्षेत्र मान रहे हैं.
बीएसएफ के डीआईजी पी जी सिंटे ने हमारे संवाददाता से खास बातचीत में बताया कि वर्तमान में पाकिस्तान में सेना वहां के प्रशासन पर हावी है. इसलिए हमलोग सीमा पर अलर्ट पर हैं ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे एवं हरसंभव प्रयास कर अलगाववादी ताकतों के काले मंसूबों पर पानी फेरा जा सके. श्री सिंटे ने कहा कि हमलोग सीआईडी के साथ भी समन्वय बनाये हुए हैं. साथ ही आम नागरिकों को भी जागरूक कर रहे हैं ताकि सूचना मिलने में कोई असुविधा न हो.