रानीगंज. दुर्गा पूजा की खुशियां थमते ही रानीगंज में एक दर्दनाक घटना सामने आयी है. रानीगंज बोरो के वार्ड नंबर 33 अंतर्गत न्यू नंदन कॉलोनी के निवासी 28 वर्षीय भास्कर कुंडू ने शनिवार सुबह अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय उसके माता-पिता पूजा के बाद लोगों से मिलने दूसरे घर गए हुए थे, जबकि घर में अन्य सदस्य मौजूद थे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि भास्कर रानीगंज के एक निजी अस्पताल में स्थित मेडिकल दुकान में कार्यरत था. घटना की खबर फैलते ही इलाके में सन्नाटा पसर गया और आसपास के लोग मौके पर जुट गये.पुलिस कर रही है मामले की जांच
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भास्कर ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया. रानीगंज पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके.इस घटना से न्यू नंदन कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

