बाजारों में चोरी के जेवरों को गला कर खपाने का चल रहा गोरखधंधा तीन दिनों की हवालात में भेजे गये आरोपी दुर्गापुर. दुर्गापुर के छोटे-बड़े बाजारों की ज्वेलरी शॉप में चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरों को आग में गला कर उसे बिस्कुट अथवा, पत्थरनुमा आकार देकर खपाने का गोरखधंधा चल रहा है. ऐसी ही एक घटना का भंडाफोड़ दुर्गापुर के बी-जोन फांड़ी की पुलिस ने किया. गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने स्टील टाउनशिप के चंडीदास बाजार के सोनापट्टी में छापेमारी कर एक किलो चांदी की शिला को आभूषण भंडार में बेचने के दौरान अंकित चक्रवर्ती (21) व प्रकाश बाउरी (23) नामक युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. दोनों आरोपी एनआइटी कैंपस एवं नेताजी नगर इलाके के रहनेवाले हैं. कुछ दिनों से पुलिस को चंडीदास बाजार के सोनापट्टी में चोरी का माल खपाने की शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने जेवर चोरी के आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा था. शनिवार को बी-जोन फांड़ी की पुलिस ने सोनापट्टी में थैला में चांदी की शिला के साथ दोनों आरोपियों को दबोच लिया. बाद में चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पेशेवर चोर हैं, चोरी का माल बेचने के मामले में दोनों को रिमांड पर लिया गया है. आरोप है कि दोनों चोरी किये गये चांदी के जेवरों को घर में गला कर उसे शिला जैसा आकृति देकर चंडीदास सेनापट्टी में जौहरी को बेचने के फेर में थे. तभी सादे लिबास में खड़ी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. बरामद चांदी की खुले बाजार में कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है