दुर्गापुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में फंदे से झूलते मिले शव इलाके में शोक दुर्गापुर. दुर्गापुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में प्रेम संबंध के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहे दो युवकों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही दुर्गापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. दोहरी घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गयी है.
स्टील टाउनशिप में युवक की मौत
पहली घटना स्टील टाउनशिप के नॉर्थ एवेन्यू इलाके की है. मृतक की पहचान श्रेय शर्मा (25) के रूप में हुई है. बुधवार सुबह श्रेय का शव घर के बाथरूम में गमछे से झूलता मिला. परिजनों ने उसे गंभीर हालत में डीएसपी मेन हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का आरोप, प्रेम संबंध बना कारण
मृतक के परिजनों का आरोप है कि श्रेय पिछले सात-आठ महीने से कोकओवन थाना क्षेत्र के रायडांगा निवासी एक विवाहित महिला के साथ प्रेम संबंध में था. हाल के दिनों में दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जिससे श्रेय मानसिक रूप से परेशान था. बताया गया कि श्रेय महिला से शादी करना चाहता था. इस संबंध में उसके परिवार ने महिला की मां के समक्ष शादी का प्रस्ताव भी रखा था.
परिजनों के अनुसार महिला की मां ने यह कहकर विवाह से इनकार किया कि उनकी बेटी का अभी तलाक नहीं हुआ है और तलाक के बाद ही शादी पर विचार किया जायेगा. इस बात के बाद से ही श्रेय मानसिक अवसाद में चला गया था. बुधवार सुबह करीब पांच बजे युवक के चाचा ने बाथरूम में झूलता शव देखा और परिवार को सूचना दी.गोपाल माठ इलाके में दूसरा मामला
दूसरी घटना दुर्गापुर थाना क्षेत्र के गोपाल माठ इलाके की है. यहां ब्रजेश हजारा (21) का शव उसके कमरे में फंदे से झूलता मिला. स्थानीय सूत्रों के अनुसार ब्रजेश का भी एक युवती के साथ प्रेम संबंध था. पिछले कुछ दिनों से युवती उससे बातचीत नहीं कर रही थी, जिससे वह मानसिक तनाव में था.आशंका जतायी जा रही है कि प्रेम में धोखा मिलने के कारण ही ब्रजेश ने आत्महत्या की. सूचना मिलने पर वारिया फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विधान नगर महकमा अस्पताल भेज दिया.
दोनों मामलों में पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

