13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल की विजया सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक

ब्लॉक अध्यक्ष पूर्णेंदु चौधरी (टीपू) ने बताया कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी विजय सम्मेलन का आयोजन बर्नपुर के संप्रीति हॉल में किया जायेगा.

कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जनसंपर्क बढ़ाने और चुनावी तैयारियों का निर्देश

बर्नपुर. आसनसोल साउथ ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के पदाधिकारियों ने रविवार की संध्या बर्नपुर प्रांतिक क्लब में विजया सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक की. मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूर्णेंदु चौधरी टीपू, तृणमूल यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष आनंद उपाध्याय, महिला ब्लॉक अध्यक्ष कहकशा रियाज सहित सभी पार्षद, वार्ड अध्यक्ष, युवा, महिला, छात्र, आिएनटीटीयूसी और सभी संगठनों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद थे.

विजया सम्मेलन की तैयारियों और स्थल का निर्णय

ब्लॉक अध्यक्ष पूर्णेंदु चौधरी (टीपू) ने बताया कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी विजय सम्मेलन का आयोजन बर्नपुर के संप्रीति हॉल में किया जायेगा. इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए बैठक आयोजित की गयी, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने सम्मेलन की व्यवस्थाओं, कार्यक्रम क्रम और अन्य तैयारियों पर चर्चा की.

चुनावी रणनीति और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका

बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को विधान सभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया. ब्लॉक अंतर्गत करीब 225 बूथों पर जन संपर्क बढ़ाने और जनता के कार्यों के प्रति सजग रहने की अपील की गयी. 2026 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और नयी कमेटी के गठन के बाद कार्यकर्ताओं को विशेष टिप्स और निर्देश दिये गये हैं, ताकि संगठनात्मक क्षमता और चुनावी तैयारी मजबूत की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel