9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने पर 11वीं की छात्रा ने की खुदकुशी

दुर्गापुर शहर के सिटी सेंटर स्थित नगर निगम स्टाफ आवासन में मंगलवार की देर संध्या एक स्कूली छात्रा का फंदे से झूलता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के सिटी सेंटर स्थित नगर निगम स्टाफ आवासन में मंगलवार की देर संध्या एक स्कूली छात्रा का फंदे से झूलता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर सिटी सेंटर फांड़ी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतिका की पहचान अनुष्का घोषाल के तौर पर हुई है. अनुष्का दुर्गापुर नगर निगम कर्मी अंशु घोषाल की पुत्री थी.

अनुष्का की मां एक सरकारी विक्रय केंद्र में काम करती है. मंगलवार की देर संध्या अंशु घोषाल अपनी पत्नी को लाने हेतु दुकान गए हुए थे. अनुष्का घर में अकेली थी. कुछ देर के उपरांत अंशु अपनी पत्नी को लेकर जब घर लौटे तो घर का दरवाजा खुला था. अंदर झांक कर देखा तो अनुष्का गले में फंदा डालकर सीलिंग से झूल रही है. खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

अनुष्का स्थानीय अंग्रेजी माध्यम प्राइवेट स्कूल की 11वीं की छात्रा थी. इस वर्ष वार्षिक परीक्षा में अनुष्का बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने की खातिर अक्सर घरवाले उसे डांट फटकार लगाते थे. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक अनुष्का को डांट फटकार के अलावा मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर परिजनों ने पाबंदी लगा दी थी. परिजनों के फटकार से तंग आकर अनुष्का ने फंदा डालकर खुदकुशी कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें