जामुड़िया.
इसीएल के सातग्राम-श्रीपुर क्षेत्र के सातग्राम प्रोजेक्ट में सीएमएसआइ ने श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर एक पथसभा आयोजित की. सभा में श्रमिकों के लिए सुरक्षा और कार्यस्थल पर सुविधाओं की कमी रेखांकित की गयी. सातग्राम प्रोजेक्ट के सीएमएसआई शाखा सचिव मुन्ना अहिर ने खदान के अंदर वेंटिलेशन की कमी का मुद्दा उठाया और तत्काल पंखे लगाने की मांग की. उन्होंने श्रमिकों की सुरक्षा की दुरुस्त करने और खदान में पड़े एसडीएल और एलएसडी को हटाने की भी मांग की. इसके अतिरिक्त, उन्होंने कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए नयी योजनाएं शुरू करने और पैनल को जल्द चालू करने की जरूरत पर जोर दिया. संगठन के महासचिव वंशगोपाल चौधरी ने केंद्र सरकार से प्रस्तावित नये श्रम कानूनों की निंदा की. कहा कि ये कानून श्रमिकों के अधिकारों को छीनने के लिए बनाये गये हैं और इनका सबको मिल कर पुरजोर विरोध करना चाहिए. इस अवसर पर सातग्राम प्रोजेक्ट के सीएमएसआई अध्यक्ष काजल बनर्जी, शाखा सचिव मुन्ना अहिर, एरिया संयोजक देबीदास बनर्जी, क्षेत्रीय सचिव हिमाद्रि चक्रवर्ती, नेता तापस कवि, बादल कर्मकार, उत्तम मंडल, बिरजू यादव और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है