16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीसीटीवी फुटेज से चिह्नित किये गये कुछ संदिग्ध अब पुलिस को है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

हत्या है या आत्महत्या : नहीं हुआ है खुलासा, तन पर सारे कपड़े थे सुरक्षित, दुष्कर्म की आशंका कम डीसीपी(सेंट्रल) बोले : पुलिस अपने व सीमावर्ती क्षेत्र के सारे थानों से संपर्क में है, गुमशुदगी की सारी शिकायतों की हो रही जांच आसनसोल. आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के डामरा तीन नम्बर इलाके के जंगल में शुक्रवार दोपहर को एक युवती का शव मिलने की घटना में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है. हालांकि युवती की पहचान नहीं हो पायी है. युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है. एडीपीसी के विभिन्न थानों के अलावा सीमावर्ती जिला व राज्य के पुलिस को युवती को फोटो भेजा गया है, ताकि उनके इलाके में यदि किसी युवती के गुमसुदगी की शिकायत दर्ज हुई है तो इस फोटो से मिलान करके युवती की पहचान की जा सके. युवती की हत्या हुई है या आत्महत्या है? युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं? इन सारे सावलों का कोई जवाब फिलहाल पुलिस के पास नहीं है. युवती के शरीर पर मौजूद कपड़ो को देखकर प्राथमिक स्तर पर यह सम्भावना जतायी जा रही है कि उसके साथ जबरन दुष्कर्म की कोई घटना नहीं हुई है.

घटनास्थल पर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुब दास, सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल) विश्वजीत नस्कर पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. पुलिस उपायुक्त श्री दास ने शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही प्राथमिक स्तर पर कोई जानकारी मिलेगी कि उसकी मौत कैसे हुई है? कब और कितने बजे के करीब हुई होगी? पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि डामरा तीन नम्बर इलाके में स्थित सुनसान जंगल में शुक्रवार दोपहर 12:45 मिनट पर आसनसोल साउथ थाना पुलिस को एक युवती का शव पड़ा होने की सूचना मिली. तुरंत पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां शव पड़ा हुआ था वह इतना सुनसान जगह है कि वहां कम ही लोग आना-जाना करते हैं. बारिश के इन दिनों में जंगल काफी घना हो गया है. यहां यह लड़की कैसे आयी? इसके साथ यहां और कौन आया था? लड़की के साथ यहां क्या हुआ? इन सारे सावलों का जवाब पुलिस ढूढ़ रही है. पोस्टमॉर्टम होने के बाद प्राथमिक जानकारी के आधार पर स्थिति थोड़ी साफ होगी.

खंगाले जा रहे पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज, पुलिस के रडार पर हैं कुछ संदिग्ध

डामरा तीन नंबर इलाके में जाने के लिए जितने भी रास्ते हैं, उन सभी रास्तों पर कहीं न कहीं सीसीटीवी लगा हुआ है. इन सारे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है. लड़की जंगल में गयी है तो कैसे गयी है? किसी के बाइक, गाड़ी या पैदल? सारे फुटेज से यह खोजने का कार्य जारी है. संभावना है कि लड़की बुधवार या गुरुवार को गयी है. शव सड़ा नहीं है. पोस्टमॉर्टम में भी यह खुलासा होगा कि युवती की मौत कितने बजे के करीब हुई होगी. पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों की सूची तैयार किया है. जिनसे जल्द पूछताछ होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel