पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ रेल कॉलोनी स्थित राय बांध नतून पाड़ा में शनिवार सुबह एक रेलवे कर्मचारी का फंदे से झूलता शव मिलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान उत्तम महतो (51) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का मुआयना कर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, उत्तम महतो अंडाल में रेलवे गार्ड के पद पर कार्यरत थे. सुबह उनके घर में फंदे से झूलता शव मिलने के बाद इलाके में लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय भाजपा जिला नेता देवानंद सिंह और पंचायत सदस्य मौके पर पहुंचे. घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है, हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि संभवतः पारिवारिक अशांति इसकी वजह हो सकती है. घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

