अंडाल. शनिवार को पानी की सप्लाई बंद होने के विरोध में स्थानीय निवासियों ने अंडाल-उखरा मुख्य मार्ग को खांद्रा बस स्टैंड के समीप जाम कर दिया. अचानक हुए इस विरोध प्रदर्शन से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और यातायात बाधित हो गया. सूचना मिलने पर उखरा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद स्थानीयों ने जाम हटाया और प्रदर्शन समाप्त किया.
पूजा के पहले से पानी सप्लाई ठप, बढ़ी लोगों की परेशानी
स्थानीय निवासी आलोका रुईदास और रंजीत बाउरी ने बताया कि उनके इलाके भक्ता पाड़ा, रुईदास पाड़ा और बाउरी पाड़ा में दुर्गा पूजा से पहले ही पीने का पानी आना बंद हो गया था, जबकि आसपास के इलाकों में जलापूर्ति नियमित है. पूजा के दौरान रिश्तेदारों और मेहमानों के आने से समस्या और बढ़ गयी है. लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही जलापूर्ति बहाल नहीं की गयी, तो वे एक बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

