दुर्गापुर दुर्गा पूजा कार्निवल में बांग्लादेशी अभिनेत्री शामिल, राजनीतिक विवाद दुर्गापुर. दुर्गा पूजा कार्निवल में लोगों में उत्साह के बीच बांग्लादेशी अभिनेत्री जया एहसान के विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने पर राजनीतिक विवाद भी उत्पन्न हो गया. भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने महकमा प्रशासक कार्यालय के सामने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा पूजा कार्निवल के मंच पर एक बांग्लादेशी नागरिक को आमंत्रित करना गैर-जिम्मेदाराना और संदिग्ध निर्णय है. उन्होंने कहा कि राज्य के अपने कलाकारों और संस्कृति की अनदेखी करना और बाहरी सितारों को लाना बंगाली कलाकारों का अपमान है. पार्टी के जिला महासचिव अभिजीत दत्ता ने भी कहा कि बंगाल में अभिनेत्रियों की कमी नहीं है, फिर क्यों जया एहसान को बुलाया गया, और क्या पश्चिम बंगाल ग्रेटर बांग्लादेश बनने जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने “जया एहसान गो बैंक” के नारे वाले तख्तियों के साथ विरोध किया.
तृणमूल का जवाब और सांस्कृतिक दृष्टिकोण
जिला तृणमूल अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि दुर्गापुर जैसे शहर में जया एहसान का आना सांस्कृतिक आदान-प्रदान का प्रतीक है और इसे राजनीतिक रंग में नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने लोगों से संयम बनाए रखने और कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की. इस घटना से इलाके में कुछ समय के लिए उत्तेजना का माहौल देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

