बारिश के बावजूद दशमी से कार्निवल का आयोजन, विशेष अतिथियों की उपस्थिति
दुर्गापुर. शहर के महिला कॉलेज के समीप शनिवार से होने वाले पूजा कार्निवल की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शुक्रवार को कार्निवल की अंतिम तैयारियों के तहत एलईडी लाइटिंग और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से पूरा क्षेत्र सजाया गया. आयोजकों ने बताया कि दशमी की सुबह से दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है, वहीं एकादशी की सुबह भी भारी बारिश के बावजूद कार्निवल का आयोजन किया जायेगा. मंडपों को सजाना, लाइटिंग करना और मूर्तियों की स्थापना जैसे सभी कार्य लगातार जारी हैं.
भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम : आयोजकों ने भीड़ नियंत्रण, सड़कों पर जलभराव रोकने और आगंतुकों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया है. इस बार कार्निवल में बांग्लादेश की अभिनेत्री जया अहसान के साथ राज्य मंत्री डीएम सहित कई जाने-माने लोग मौजूद रहेंगे, जिससे कार्यक्रम और अधिक आकर्षक बन जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

