22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने जारी किया पूजा गाइड मैप, बताये सरकारी दिशानिर्देश भी

डीसीपी संदीप कर्रा ने बताया कि हीरापुर थाना क्षेत्र में कई बड़े पूजा पंडाल होने के कारण यहां भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है.

आसनसोल. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के पुलिस उपायुक्त संदीप कर्रा ने शनिवार को हीरापुर थाने में संवाददाता सम्मेलन कर दुर्गा पूजा पर्व को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष रोड मैप की जानकारी दी. इस मौके पर एसीपी इप्शिता दत्त और थाना प्रभारी तनमय राय भी मौजूद थे. वन वे व्यवस्था और यातायात नियंत्रण : डीसीपी संदीप कर्रा ने बताया कि हीरापुर थाना क्षेत्र में कई बड़े पूजा पंडाल होने के कारण यहां भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए बर्नपुर गैलेक्सी मोड़ से कोर्ट मोड़ और पोलो ग्राउंड से गैलेक्सी मोड़ तक के मार्ग को वन वे घोषित किया गया है. वहीं त्रिवेणी से गैलेक्सी मोड़ तक लेन को दो हिस्सों में विभाजित किया गया है. भीड़ नियंत्रित करने के लिए टोटो और ऑटो पर प्रतिबंध लगाया गया है. मिनी बस और अन्य बसों को भी प्रशासनिक नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था : डीसीपी ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा. अभिभावकों से अपील की गई है कि वे इस पहचान पत्र में बच्चे की पूरी जानकारी भरकर अपने पास रखें. इससे भीड़ में गुम होने की स्थिति में बच्चों को सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाया जा सकेगा. एसीपी इप्शिता दत्त ने कहा कि बर्नपुर क्षेत्र के कई पंडालों में भारी भीड़ की संभावना है. ऐसे में पुलिस की ओर से की गई व्यवस्थाओं का पालन करना सभी की सुरक्षा के लिए आवश्यक है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से मनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel